हरिद्वार, सितम्बर 5 -- रानीपुर विधानसभा क्षेत्र को एक बार फिर विकास कार्यों का बड़ा तोहफा मिला है। शासन ने बीएचईएल रानीपुर विधानसभा में राज्य योजना के अंतर्गत तीन सड़क निर्माण कार्यों के लिए 2.25 करोड़ रुपये की वित्तीय और प्रशासकीय स्वीकृति दी है। इन कार्यों के लिए टोकन राशि के रूप में 30 हजार रुपये भी जारी कर दिए गए हैं। वहीं, इससे पहले कुंभ निधि से 45.31 करोड़ रुपये की लागत से चार स्थायी निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। इस तरह रानीपुर विधानसभा को अब तक कुल 47.56 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात मिल चुकी है। विकास कार्यों की स्वीकृति पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की विकासपरक सोच से ही योजनाएं धरातल पर तेजी से आ रही हैं। विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर राज्य...