हरिद्वार, दिसम्बर 27 -- रानीपुर मोड़ के पास आवास विकास कॉलोनी में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक हिरन रिहायशी इलाके में घुस आया। हिरन को घूमता देख लोगों में कौतूहल का माहौल बन गया। आशीष त्यागी ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की आवाजाही नियंत्रित की और वन विभाग को सूचित किया। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम पहुंची और सावधानीपूर्वक हिरन का रेस्क्यू कर लिया। हिरन को सुरक्षित स्थान पर ले जाकर अब जंगल में छोड़े जाने की प्रक्रिया की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...