पटना, दिसम्बर 27 -- इलाके में दबदबा बनाने के लिए हथियार और गोली रखनेवाले एक बदमाश के घर से रानीतलाब पुलिस ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है। हालांकि गुरुवार की रात बराह गांव में हुई छापेमारी के दौरान अंधेरा का फायदा उठाकर बदमाश सोनू कुमार फरार हो गया। पुलिस ने उसके घर से .315 बोर की राइफल, एक बंदूक, दो कट्टा, 41 गोली, 14 खोखा के साथ 2 मैगजीन, एक पिस्टल का कभर, फुलथ्रू का रड 8, एक मोबाईल और 4620 नकद राशि मिली है। पुलिस ने सोनू के पिता नवल किशोर शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि सोनू कुमार और उसके पिता नवल किशोर शर्मा का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। नवल किशोर शर्मा पर रानीतालाब थाना में कई अपराधिक मामले 2005 और 2010 में दर्ज हैं। पुलिस अनुसंधान में पता चला है कि सोनू अपने गांव और आसपास के इलाके में दबदबा ...