अररिया, अगस्त 15 -- पावर ट्रिपलिंग की समस्या से लोगों को हो रही परेशानी शाम ढलते ही हो जाती है पॉवर कट, देर रात आती है बिजली रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज बाजार समेत क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों उपभोक्ता बिजली की अनियमित आपूर्ति से उपभोक्ता परेशान हैं। आलम यह है कि दिनभर जहां लो वोल्टेज की समस्या रहती है, वहीं शाम ढलते ही पॉवर कट होने लगता है। रानीगंज मुख्यालय में बीते डेढ़-दो महीने में बिजली आपूर्ति प्रभावित है। वर्तमान समय में 24 घंटे में बमुश्किल सात से आठ घंटे ही बिजली मिल रही है। सुबह से रात तक हर आधे घंटे में पावर कट हो रही है। वोल्टेज इतना कम रह रहा है कि लोगों के मोटर तक नहीं चल रहे हैं, जिसके कारण लोगों के नलों से पानी गायब हो जाता है। पंखे की हवा लोगों पर राहत नहीं पहुंचा पाती है। ग्रामीण क्षेत्रों की कौन कहे बिजली क...