अररिया, जनवरी 10 -- रानीगंज। एक संवाददाता। सूबे में ठंड का सितम जारी है। शुक्रवार को दिनभर सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। लोग इस भीषण ठंड में ठिठुरने को मजबूर है। भीषण ठंड का में प्रशासन के और से अलाव आदि कोई व्यवस्था नहीं होने से गरीब तबके के लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर भीषण ठंड ने गरीब मजदूरों की बढ़ाई मुश्किलें और बढ़ा दी है। शहरी क्षेत्रों के आलावे ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस भीषण ठंड ने ग्रामीण इलाकों में जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। शीतलहर और कोहरे के कारण तापमान लगातार गिरता जा रहा है, जिससे सबसे अधिक परेशानी गरीब मजदूर, किसान और फुटपाथ पर जीवन गुजारने वाले लोगों को हो रही है। ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने के कारण मजदूर ठिठुरकर रात गुजारनी पड़ रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह और शाम के सम...