अल्मोड़ा, दिसम्बर 21 -- पारंपरिक लोक कला ऐपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यहां छावनी इंटर कालेज में ऐपण कार्यशाला शुरू हो गई है। सांस्कृतिक समिति की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षिका ज्योति साह ने युवाओं को ऐपण लोककला की बारीकियां समझाई। कुमाऊं की पारंपरिक लोक कला ऐपण को संरक्षित करने तथा युवा पीढ़ी को ऐपण की बारीकियां समझाई गई। सांस्कृतिक समिति अध्यक्ष विमल सती ने‌ कहा कि पारंपरिक लोक कला ऐपण पर भी व्यावसायिकता हावी हो गई है। आधुनिक चित्रकारी को ऐपण के नाम से बाजार में परोसा जा रहा है। जिससे पारंपरिक लोक कला विलुप्त हो रही है। बताया कि ऐपण कला घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती है। प्रशिक्षिका ज्योति साह‌ ने कहा कि ऐपण का डिजाइन ज्यामितीय पैटर्न पर आधारित है। इसमें बिंदु ब्रह्मांड के केंद्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, और पैटर्न द...