अल्मोड़ा, दिसम्बर 12 -- रानीखेत में कांग्रेस ने वोट चोरी महारैली की तैयारियों पर किया मंथन रानीखेत। कथित वोट चोरी मामले को लेकर दिल्ली में प्रस्तावित महारैली की तैयारी को लेकर कांग्रेस कमेटी की यहां बैठक हुई। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा सरकारों पर वोट चोरी के माध्यम से सरकारें बनाने का आरोप लगाया। कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं में लगातार भाजपा धांधली कर रही है। कहा कि जनता अब भाजपा सरकारों को उखाड़ फेंकने के मूड में है। यहां ्प्रिरंग फील्ड स्थित कैंप कार्यालय में हुई बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के आमंत्रित सदस्य करन माहरा और विस प्रभारी दीप डांगी ने कहा कि भाजपा सरकार चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है। लोकतांत्रिक मूल्यों को कमजोर करने की साजिश चल रही है। कहा कि केंद्र में नेता विपक्ष राहुल ग...