अल्मोड़ा, मई 27 -- राआबाइंका में मंगलवार को बोर्ड परीक्षाओं की मेधावी छात्राओं का सम्मान हुआ। बाद में एसएमसी की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी गठित की गई। प्रेमा देवी अध्यक्ष चुनी गई। अभिभावक अध्यापक एसोसिएशन एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का गठन का गठन भी किया गया। छात्राओं ने संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती जोशी के निर्देशन में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया गया। कला शिक्षिका सुनीता बोरा और विजया तिवारी ने विद्यालय प्रबंधन समिति की आख्या प्रस्तुत की। हाईस्कूल में साक्षी मेहरा, मीनाक्षी मेहरा, रिया, इंटरमीडिएट में शर्मिला बोरा व मनीषा अधिकारी, बबिता आर्या व शिखा राज का सम्मान किया गया। वहीं, एसएमसी के लिए प्रेमा देवी को अध्यक्ष, तुलसी देवी को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। ललित मोहन आर्य पीटीए के अध्...