देवघर, अगस्त 30 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी के बरमरिया गांव में चल रहे तीन दिवसीय मनसा देवी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अवसर पर गुरुवार रात भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों की सुमधुर प्रस्तुतियों ने पूरे वातावरण को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप निदेशक राजेश भारद्वाज ने, गजानन आ जाओ, गजानन आ जाओ... भजन से हुई, जिसके साथ ही पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया। इसके बाद एक के बाद एक प्रस्तुत भजनों, सुबह-शाम आठो पहर यही नाम लिया जा...द्वारे तेरा रे मैया रानी..., मनसा देवी झोली भर दो मेरी मुरादे पूरी कर दो..., अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो... आदि भजनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूजा महतो ने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है..., मां की चुनरिया मन भा गई...