पूर्णिया, अगस्त 15 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल स्थित राधे-कृष्ण मंदिर में दो दिवसीय कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव को लेकर तैयारी जोरों पर है। मंदिर के पुरोहित पंडित दुर्गाकांत ठाकुर ने बताया कि यहां कृष्ण जन्माष्टमी पर दो दिवसीय भव्य उत्सव का आयोजन किया जाता है। 16 अगस्त की रात्री को भोग और पूजन होगा। जबकि 17 को कृष्ण जन्माष्टमी पर खिचड़ा भोग का आयोजन किया है। मंदिर पूजन समिति के आयोजक राणा सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अस्पताल परिसर स्थित राधे कृष्ण मंदिर को भव्य रूप से फूलों से सजाया जायेगा। पूजन को देखते हुए मंदिर को रंग रोगन कर पूरी तरह से सजा दिया गया है। इनके अलावा बाहरी परिसर में श्रद्वालुओं के लिए बेहतर सुविधा सुनिश्चित की जायेगी ताकि किसी तरह की परेशानी का सामना लोगों ...