काशीपुर, सितम्बर 16 -- काशीपुर संवाददाता। राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व ओजोन दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंगलवार को प्रभारी प्राचार्य डॉ.मृत्युंजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में वनस्पति विज्ञान विभाग ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें छात्र-छात्राओं को विश्व ओजोन दिवस के वर्तमान सत्र 2025 की थीम Ð'विज्ञान से वैश्विक तक, मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल की वैश्विक सफलता, उद्देश्य एवं महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान पर बीएससी प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए एक चार्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें महक बानो प्रथम, महक पवार द्वितीय तथा नदीम अहमद तृतीय स्थान पर रहे। वही आरीबा मलिक को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। जहां स्नातक तथा स्नातकोत्तर के लिए एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया...