गुरुग्राम, जुलाई 13 -- गुरुग्राम में पिता के हाथों मारी गई टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की दोस्त हंसिका राजपूत ने एक और वीडियो जारी करते हुए नए दावे किए हैं। हंसिका का कहना है कि राधिका यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के बाद उसे पता चला कि उसकी हत्या की प्लानिंग तीन दिन से चल रही थी और साजिश के तहत हत्या से पहले उन लोगों को घर से दूर कर दिया गया था जो उसे बचा सकते थे। इसमें उसका पिटबुल डॉग भी शामिल है। हंसिका राजपूत ने रविवार को अपने वीडियो का दूसरा हिस्सा इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें उसने कहा कि राधिका के घर जाकर उसे पता चला कि उसकी हत्या की प्लानिंग तीन दिन से चल रही थी। हंसिका ने कहा, 'उसकी मां को दूसरे कमरे में रखा था, भाई को किसी बहाने से बाहर भेज दिया था। राधिका के पास एक पिटबुल डॉग था लूना, उसने भी उसे बचा लिया होता, इसलिए उसे...