कटिहार, सितम्बर 1 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि राधा रानी का अवतरण दिवस रविवार को बारसोई के श्री विष्णु मंदिर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। भगवान की युगल जोड़ी का अभिषेक करवाया गया तथा विभिन्न प्रकार के व्यंजन के भोग लगाए गए। संध्या बेला महिला मंडली के द्वारा हरी नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालु गण झूमते नजर आए, विष्णु मंदिर के पुरोहित आचार्य रमेश पांडे ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के 15 दिन के बाद भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को राधा अष्टमी पर्व मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि द्वापर में इसी दिन अहले सुबह में प्रेम की प्रतिमूर्ति श्री राधा रानी का अवतरण हुआ। इसलिए राधा अष्टमी के रूप में यह पर्व मनाया जाता है, कार्यक्रम संचालन में महिला मंडली ...