गाज़ियाबाद, अगस्त 28 -- गाजियाबाद, संवाददाता। श्री बांके बिहारी संकीर्तन मंडल द्वारा 31 अगस्त को श्री राधा जन्म बधाई महोत्सव मनाया जाएगा इसके तहत शाम चार बजे से विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। संस्था के अध्यक्ष जोगेंद्र सागर ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि शोभायात्रा में राधा जी के डोले के साथ 6 झांकियां तीन बैंड, नपीरी के साथ घोड़े भी शामिल रहेंगे। शोभायात्रा कालका गढ़ी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर से शुरू होकर मालीवाडा चौक, डासना गेट, चौपला मंदिर से होते हुए घंटाघर स्थित हनुमान मंदिर पर समाप्त होगी। जहां प्रसाद का वितरण किया जाएगा। दूसरा कार्यक्रम 6 सितंबर को श्री राधा जन्म अष्टमी बधाई महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसमें श्रीधाम वृंदावन से पूर्णिमा दीदी लाल क्वार्टर स्थित बिजली घर पार्क में राधा रानी का गुणगान करेंगी। कार्यक्रम...