रांची, अगस्त 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। संस्कार भारती रांची महानगर की ओर से श्रीराधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता हुई। दो वर्ष आयु वर्ग में हुई प्रगतियोगिता में प्रतिभागियों का चयन निर्णायक मंडली ने किया। विजयी प्रतिभागियों में कविता शंकर, दक्ष पाठक, राधवी पाठक, रेयांश सिन्हा, आद्या कक्कड़, आकांक्षा जाना, आद्य गुप्ता, तृषि मालाकार, अविसा अलीन मिंज, अयांश एंथोनी लकड़ा शामिल हैं। विजेताओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इससे पूर्व कार्यक्रम रामानुज पाठक एवं डॉ सुशील अंकन द्वारा दीप प्रज्ज्वलन, सुजाता मजूमदार के निर्देशन में संस्कार भारती ध्येय गीत तथा सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विपुल नायक एवं गार्गी शोम ने नृत्य नाटिका में श्रीकृष्ण लीला की अद्भुत झांकी प्रस्तुत कर वाहवाही बटोरी। इससे पूर्व संगठन के उपाध्यक्ष आशुतोष प्रसाद ने ...