चम्पावत, दिसम्बर 22 -- लोहाघाट। मानेश्वर के भरछाना के राधा-कृष्ण मंदिर में पौष के पहले रविवार को बैठकी होली शुरू हुई। शुभारंभ कृष्णानंद कलौनी ने गणेश वंदना से किया। सतीश उप्रेती ने सांझ भाई घर जाओ लाला मुरली ना बाजो..., जगदीश कलौनी ने चलो सखी होली खेलन.., जतिन कलौनी ने अब के होली में पिया के गरवा लगूंगी.. होली पेश की। हारमोनिय में ईश्वर बोहरा और तबले में गौरव पांडेय ने संगत दी। इस दौरान रेवाधर कलौनी ,नरेश चंद्र ,गिरीश चंद्र, जानकी देवी, कमल बोहरा, राजेश पांडेय, चंद्रकांत तिवारी, प्रेम सिंह, रमेश चंद्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...