अलीगढ़, अगस्त 20 -- अलीगढ़ । एसजेडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में 'श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व हर्ष, उल्लास और प्रसन्नता के साथ आयोजित किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों ने कृष्ण भगवान व राधा की अनेक छवियां धारण कर श्री कृष्ण अर्जुन संवाद, मटकी फोड़ लीला, सुदामा लीला आदि की मनमोहक प्रस्तुतिया दीं। विद्यालय निदेशक इंजी. राजीव शर्मा ने बताया कि राक्षस हमारे जीवन में आने वाली विपरीत परिस्थितियां के प्रतीक है। अगर हम इन परिस्थितियों को अनदेखा करते रहेंगे तो समस्याएं और बड़ी होती चली जाएँगी और वो हमे वश में करना शुरू कर देगी। कार्यक्रम में अर्चना शर्मा, कल्पना शर्मा, वर्षा वार्ष्णेय, अवंतिका, योगेश गुप्ता , रीना गुप्ता, लक्ष्मी, शोभित शर्मा, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...