अलीगढ़, सितम्बर 1 -- अलीगढ़। मामू भांजा स्थित राधा मोहन मंदिर पर रविवार को राधा अष्टमी के उपलक्ष में भजन संध्या का आयोजन किया गया। मंदिर आचार्य यश भारद्वाज ने बताया कि मंदिर में राधा अष्टमी को बहुत ही अद्भुत तरीके से मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों को राधा के स्वरूप में सजाया गया। इसके बाद राधा रानी की कथा भक्तों को सुनाई गई। इस दौरान मंदिर प्रांगण में सजी राधा रानी के स्वरूपों को उपहार भी भेंट किए गए। देर शाम को राधा कृष्ण की महाआरती हुई। इस दौरान किशन भारद्वाज, शिखर, माधव, ललित वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...