बुलंदशहर, सितम्बर 1 -- नगर के सराफा बाजार स्थित मार्केट में राधा अष्टमी पर भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमे पॉटरी नगरी भक्ति में हो गई। लोकेश सराफ ने बताया कि गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी राधा अष्टमी पर भव्य संकीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि दूर-दूर से आई संकीर्तन मंडलियों ने संकीर्तन में समा बांध दिया। मंडलियों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां और नृत्य प्रस्तुत किया गया। भक्ति गीतों पर श्रद्धालु जमकर झूमे। सोमवार को सराफा बाजार में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा इस मौके पर लोकेश वर्मा, दिलीप कुमार, उमेश कुमार, मोहित, भारत, दीपक, राहुल, अशोक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...