मधुबनी, सितम्बर 1 -- हरलाखी। रानीपट्टी एवं पोतगाह कुशवाहा चौक पर राधाष्टमी को लेकर भव्य कलश शोभा निकाली गई। दोनों जगह अलग-अलग 501 कुमारी कन्यायें एवं महिलाएं ने इस शोभा यात्रा में भाग लिया। पूजा कमिटी पवित्र विश्वामित्र आश्रम स्थित सरोवर से कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। इस दौरान भक्त गाजे बाजे पर झूमते रहे। मंदिर प्रांगण में पंडितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कराया गया। जिसके बाद पूजा की शुरुआत हुई। गांव की महिला ने पूजा के दौरान एक से एक गीत गाकर माहौल को भक्तिमय मय कर दिया। दोनों गाँव में इस आयोजन से लोगों में चहल-पहल बढ़ गया है। पहले दिन ही पूजा देखने के लिए आसपास के गांवों की भीड़ जुटने लगा है। 4 दिवसीय इस मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ कई तरह के आयोजन किया गया है। ग्रामीण आश अभिनंदन ने बताया कि रान...