मथुरा, अगस्त 30 -- श्रीकृष्ण की आह्लादिनी शक्ति राधारानी के जन्मोत्सव पर बरसाना में उमड़ने वाले श्रद्धालुओं के रेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। राधारानी के जन्मोत्सव की धूम शनिवार से शुरु हो जाएगी, जो रविवार की सुबह चरम पर होगी। 10 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के यहां पहुंचने की उम्मीद है। दो ड्रोन कैमरों से मंदिर परिसर व नीचे निगरानी की जाएगी। श्रद्धालुओं को डीएफएमडी से चेक कर प्रवेश दिलाया जाएगा। सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस व पीएसी बल अलर्ट रहेगा। रविवार की सुबह बरसाना में राधारानी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इसमें देश-विदेश से लाखों लाख श्रद्धालुओं के आवागमन को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व सुविधा के व्यापक इंताजामात किये हैं। सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को छह 6 जोन और 18 सेक्...