चक्रधरपुर, नवम्बर 7 -- बंदगांव। श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर कराईकेला का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मना। इस अवसर पर श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर और साहुटोला में बहुत ही आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी। मंदिर में 64 मौजा के पुरोहित प्रशांत मिश्रा के द्वारा सत्यनारायण पूजा की गई एवं मंदिर कमेटी के द्वारा प्रसाद वितरण किया गया। मंदिर तथा आसपास के क्षेत्र को भव्य रूप से सजाया गया था। पूरे गांव के महिला एवं पुरुष पूजा में उपस्थित हुए। मौके पर मंदिर कमेटी के सदस्य महेश प्रसाद साहू, गोविंद चन्द्र साहू, गौरीशंकर साहू, उदयशंकर साहू, धन्नजय साहू, राजीव साहू, अमरेस साहू, सुकान्त साहू, मृत्युंजय साहू, सुमित साहू, फाल्गुनी चरण साहू, अजित साहू, अरुण साहू, आनन्द साहू, यशवंत साहू, बादल साहू, तारणी साहू, सचिन साहू, डमरू साहू आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिंदी हिन्द...