पटना, सितम्बर 5 -- प्रदेश राजद कार्यालय में शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में तथा बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि राधाकृष्णन महान शिक्षाविद थे। वे शिक्षक को समाज में सम्मान और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के हिमायती थे। वहीं कहा कि जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के योद्धा थे। उनका नारा था सौ में नब्बे शोषित है, नब्बे भाग हमारा है, दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा, नहीं चलेगा। जगदेव बाबू ने 90 प्रतिशत आरक्षण का नारा दिया था जो अभी अधूरा है। मौके पर अशोक कुमार सिंह, डॉ. उर्मिला ठाकुर, भाई अरुण कुमार, एजाज अहमद, प्रो. कुमार चंद्रदीप यादव, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता, निर्भय कुमार अंबेडकर, प्रमोद कुमार राम, कुमा...