बुलंदशहर, अगस्त 24 -- सिकंदराबाद। क्षेत्र के गांव भराना में गंगनहर स्थित श्री नर्मदेश्वर महादेव आश्रम में बैठक आश्रम महंत आर्याव्रत विश्व सनातन विकास परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक वेद मूर्ति स्वामी फलारी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित की गई।पंडित आशीष उपाध्याय ने बताया कि ब्रह्मलीन जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद महाराज के 101वें प्रकोटतस्व 26अगस्त को है। इस अवसर पर अखंडरामायण पाठ 25 से 26 अगस्त तक होगा। इसके साथ ही राधाअष्ट्मी के अवसर पर 31अगस्त को भव्य शोभा यात्रा एवं भंडारा आयोजित किया जाएगा।बैठक में जगत प्रधान, अनिल, रोहित,जीते,प्रवीण, रिंकू, अरविन्द,अशोक पदाधिकारी उपस्थित रहे.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...