हाथरस, जुलाई 10 -- हाथरस। मथुरा-बरेली राजमार्ग पर थाना हसायन क्षेत्र के जाऊ नहर के पास चल रहे कार्य के चलते रूट डायवर्जन सम्बन्धी यातायात व्यवस्था का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसे लेकर मथुरा-बरेली निर्माणधीन राजमार्ग पर रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक जाऊ नहर के पास एनएच द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। ➡️ हाथरस-सासनी से आने वाले सभी प्रकार के वाहन अलीगढ की ओर जायेंगे। ➡️सिकन्दराराऊ से हाथरस की ओर आने वाले वाहन अलीगढ की ओर जायेंगे। एसपी चिरंजीव नाथ सिंह ने कहा है कि हाइवे ऑथोरटी द्वारा किये जा रहे निर्माणधीन कार्य होने तक निर्धारित प्रतिबन्धित समय का विशेष ध्यान रखा जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...