बांदा, जनवरी 21 -- बांदा, कार्यालय संवाददाता। हनुमंत कथा में मंगलवार को शहर पहुंचे पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह ने दिन में कथा में शामिल होने के बाद शाम किसान नेता जयराम सिंह के यहां पहुंचे। साथ ही उन्होंने जिले भर के क्षत्रिय समाज के लोगों के साथ बैठक की। वहीं, बुधवार सुबह करीब 11 बजे मवई बाईपास में हेलीकाप्टर से रवाना हो गए। वैसे तो यह सामान्य बैठक थी लेकिन इसे सियासी तौर पर विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसकी सियारी गलियारों में खूब चर्चा भी है। वहीं, कथा में शामिल होने छह बार सांसद रहे चुके पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह का कहना है कि बुंदेलखंड में लोगों ने हमेशा सहयोग किया है। बुंदेलखंड से उनका गहरा संबंध है। उधर किसान नेता जयराम सिंह ने बताया कि ब्रजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि सभी लोग समान है। सिर्फ सभी ज...