महाराजगंज, जनवरी 10 -- महराजगंज, निज संवाददाता। रात में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर उप संभागीय परिहवन कार्यालय व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान शुरू कर दिया है। गुरूवार की रात एआरटीओ मनोज कुमार सिंह व यातायात निरीक्षण अरूणेन्द्र कुमार ने महराजगंज-फरेंदा मार्ग पर रात को वाहन चेकिंग किया। जिसमें 18 बाइक चालक शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए। सभी का चालान किया गया। एआरटीओ ने पकड़ी चौराहा, रसूलपुर, अमहवा में दो पहिया वाहन व चार पहिया वाहन चालकों को रोककर उनके नशे की जांच की। जिसमें 18 चालकों द्वारा शराब पीकर गाड़ी चलाने की पुष्टि हुई। एआरटीओ ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के तहत वाहन चालकों को यातायात के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। शराब का सेवन करके गाड़ी नहीं चलाने, डिपर का प्रयोग करने,तेज गाड़ी नहीं चलाने, हेलमेट व सीटबेल्ट लगने वा गाड़िय...