कोलकाता, अक्टूबर 12 -- लड़कियों के रात में बाहर जाने पर सवाल उठाने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब सफाई देने लगी हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। ममता बनर्जी ने दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट से गैंगरेप मामले में बयान दिया था। ममता ने इस मामले में मीडिया पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले मुझसे सवाल पूछो। मैं कुछ जवाब दूं तो उसे तोड़-मरोड़कर पेश कर दो। गौरतलब है कि ममता के बयान पर भाजपा उनकी जमकर आलोचना कर रही है। दरअसल बनर्जी ने कहा था कि छात्राओं खासकर राज्य के बाहर की छात्राओं को, छात्रावास के नियमों का पालन करना चाहिए और देर रात बाहर नहीं निकलना चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी दुर्गापुर के एक निजी मेडिकल कॉलेज की ओडिशा निवासी एक छात्रा के साथ शुक्रवार रात कथित सामूहिक बलात्कार...