संभल, दिसम्बर 26 -- गुन्नौर, संवाददाता। नगर के एक मोहल्ले में बुधवार रात एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया। मोबाइल फोन पर बातचीत के बाद प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी युवक को परिजनों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के परिजनों को बुलाया गया और मोहल्ले के जिम्मेदार लोगों की मौजूदगी में पंचायत हुई। काफी देर चली बातचीत के बाद अंततः युवक और युवती का निकाह करा दिया गया। युवक और युवती के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों फोन पर लगातार संपर्क में थे। बुधवार रात युवक चोरी-छिपे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया। इसी दौरान घर के लोगों की नजर उस पर पड़ गई। परिजनों ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग भी मौके पर पहुंच गए और युवक को पकड़ लिया गया। मामले की सूचना मिल...