हापुड़, जनवरी 14 -- कोहरे के कहर से सडक़ और रेल यातायात पटरी पर नहीं लौट पा रहा है, जिससे जरूरी कामकाज से इधर उधर आने जाने वालों के साथ ही मेरठ और गाजियाबाद के अस्पतालों में ले जाए जाने वाले गंभीर रोगियों को खूब दिक्कत झेलनी पड़ रही हैं। पिछले कई दिनों से सूरज ढलने तक चमकदार धूप निकल रही है, जिससे सर्दी के प्रकोप में काफी राहत मिल रही है। परंतु दिन ढलते ही बर्फ जैसी सर्द हवा ने लोगों को घरों से निलना भी दुश्वार किया हुआ है। दो सप्ताह से रात में कोहरा गिरने का क्रम थमने की बजाए और भी बढ़ता जा रहा है, जिससे रेल और सडक़ यातायात व्यवस्था पटरी से उतरने के साथ ही आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। मंगलवार की रात में 12 बजे से लेकर सुबह दस बजे तक वातावरण में कोहरा छाया रहने से बाजारों की रंगत भी फींकी रही, जिससे अपेक्षित ग्राहक न आने पर कारोबारियों ...