संतकबीरनगर, जनवरी 15 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में सुबह से निकल रही धूप लोगों को सुहानी लग रही है। लेकिन रात से लेकर सुबह आठ बजे तक हांड़कंपाऊ ठंड लोगों को परेशान करती रही। सुबह के समय ही सूर्य देवता के दर्शन हो जा रहे हैं, लेकिन गलन दिन में नौ बजे तक बरकरार रह रही है। मौसम पूरी तरह से साफ होने के साथ पछुआ हवाएं चल रही है। शाम से लेकर सुबह तक ठंडक में किसी प्रकार की राहत नहीं मिल रही है। इसकी वजह से बेजुबानों के लिए यह सर्दी काफी परेशान करने वाली बनती जा रही है। हालांकि रात में कड़ाके की सर्दी लोगों को परेशान करती रही। दिन में धूप निकलने से लोगों ने अपने जरूरी काम काज निपटाए। बुजुर्ग छत पर या फिर मैदान में बैठ का धूप का आनंद लिए। मौसम साफ होने की वजह से बाजारों में भी रौनक लौट आई है। दिन में बाजारों में खरीदारों की त...