भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बीते तीन दिनों से पछुआ हवाओं की रफ्तार धीमी हो चली है, बावजूद हल्की पछुआ हवाएं रात में सितम ढा रही है और लोगों को ठंड का एहसास करा रही। जबकि दिन में सूरज की गर्मी से दिन का मौसम शुष्क बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो शनिवार से सुबह में हल्की धुंध एवं कोहरा रहेगा तो वहीं दिन का मौसम शुष्क बना रहेगा। 0.7 डिसे नीचे आया दिन का पारा, 0.3 डिसे चढ़ा रात का तापमान बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन का पारा 0.7 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया तो वहीं रात के तापमान में 0.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से क्रमश: 0.6 डिग्री सेल्सियस व 1.6 डिग्री सेल्सियस नी...