गया, अगस्त 29 -- रात में दिखने वाली कमियों को सुधारने को उतरे डीएम रात में पितृपक्ष मेला क्षेत्र को घुमकर देखा, कहा अब नहीं रहेगा कहीं अधेरा जहां कम लगी रोशनी वहां लाइट लगाने का निर्देश गया जी, प्रधान संवाददाता पितृपक्ष मेला के दौरान दिन के साथ-साथ रात में भी बेहतर सुविधा मिले। इसकी कोशिश हो रही है। डीएम शशांक शुभंकर रात में पितृपक्ष मेला क्षेत्र की गलियों में घुमे। रात में दिखने वाली कमियों को समझा और उसे ठीक करने का निर्देश जारी किया। रात में सबसे बड़ी समस्या लाइट की होती है। कई स्थानों पर अंधेरा रहता है। इन स्थानों पर डीएम रुके। बिजली विभाग के लोगों को अतिरिक्त लाइट लगाने का निर्देश दिया। डीएम ने चांद चौरा से विष्णुपद, विष्णुपद की संकीर्ण गलियों, सूर्यकुंड, देवघाट, गजाधर घाट, गया जी डैम, श्मशान घाट, विष्णुपथ होते हुए घुघड़ी ताड़ सिक्स ले...