भागलपुर, दिसम्बर 23 -- रात में ठंड ने अंगुलियों को सुन्न कर दिया, दिन में बढ़ी ठंड भागलपुर। बीते 24 घंटे में सर्द का रंग और स्याह हो गया। बीती रात में जहां रात हल्के कोहरे में घिरी रही तो वहीं घर से बाहर निकले लोगों के अंगुलियों तक को कनकनी ने सुन्न कर दिया। मंगलवार की सुबह में मध्यम कोहरा छाया रहा तो दिन सोमवार के मुकाबले और ठिठुर गया। बीते 24 घंटे में रात का तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस और गिर गया। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से दो डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं मंगलवार को दिन में बदरी छाए रहे। सतह से 12.6 किमी ऊपर चल रही जेट स्ट्रीम हवाओं ने बादल जमा दिए और मंगलवार को हल्की धूप होने की उम्मीदों को बदरी ने धराशायी कर दिया। बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने ब...