गोरखपुर, अगस्त 25 -- गगहा, हिन्दुस्तान संवाद गगहा क्षेत्र में शनिवार की रात ठठौली व लखैड़ी में तीन घरों में चोरी होने से ग्रामीण भयभीत हैं। वहीं पुलिस तीनों चोरियों का मुकदमा दर्ज कर रात्रि गश्त तेज कर दी है। रविवार रात करीब 12.30 बजे गगहा थाना क्षेत्र के ढरसी व बाऊंपार के बीच सरयू नहर पर एक लाल रंग की स्कार्पियो खड़ी थी। तभी गगहा थाने के दो सिपाही बाइक से गश्त करते हुए पहुंचे। पुलिस को देख स्कार्पियो सवार गाड़ी लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर पकड़ना चाहा तो स्कार्पियो चालक गाड़ी लहराने लगा। पुलिस जैसे ही बचाव की मुद्रा में आयी, स्कार्पियो ढरसी गांव होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा पहुंची और पुलिस की आंखों से ओझल हो गयी। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से अगल बगल के ग्रामीणों को फोन कर आगाह किया कि कहीं आपके गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति तो न...