सासाराम, सितम्बर 11 -- बिहार के रोहतास जिले में एक 13 साल की छात्रा के साथ दरिंदगी की गयी। हॉस्टल में रहने वाली छात्रा के साथ वहां के चार कर्मियों ने रात भर बारी बारी से रेप किया और सुबह में पीट कर मुंह बंद करा दिया। एक अन्य नाबालिग छात्रा के मामले में जब जांच टीम पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता जांच टीम के पास पहुंची और रोने लगी। पूछने पर उसने सच्चाई बताई तो सबके रोंगटे खड़े हो गए। कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि मामला इंद्रपुरी थाना अंतर्गत स्थित एक हॉस्टल का है। बीते सात अगस्त की रात को उसके साथ हैवानियत का खेल खेला गया। हॉस्टल के चार कर्मियों ने रात भर उसके साथ रेप किया। आठ अगस्त की सुबह उसकी जमकर पिटाई कर दी ताकि डर से किसी को नहीं बताए। लेकिन इसी दौरान एक अनय बच्ची के मामले में बाल कल्याण समिति की टीम हॉस्टल पहुंची थी।...