बांदा, दिसम्बर 31 -- बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार खाली ट्रैक्टर ट्राली समेत पलटने में युवक की मौत के बाद परिजन रात भर शव रखकर घटना स्थल पर ही डटे रहे। 24 घंटे बाद बुधवार को सुबह परिजनों ने शव को उठने दिया। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मंगलवार को मुआवजे की मांग को लेकर परिजनो ने शव रखकर हंगामा किया था। थाना क्षेत्र के खरेई गांव के मजरा उसरा डेरा निवासी 30 वर्षीय पंकज पुत्र बाबूलाल निषाद खुद का ट्रैक्टर चलाता था। वह मिटटी ढोने का काम करता था। सोमवार की रात वह खप्टिहा कला से मिट्टी डालने के बाद खाली ट्रैक्टर ट्राली लेकर वापस अपने घर जा रहा था। तभी खैरेई तालाब के पास जंगल में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली समेत पलट गया। इसमें सवार पंकज की मौके पर मौत हो गई। मंगलवार सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी...