भागलपुर, जून 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता दो दिन में ही जिले का मौसम बदल गया। सुहानी रात व हल्की गर्मी वाले दिन की जगह अब उमस और गर्मी भरे दिन और रात ने ले ली है। रविवार की रात गर्मी और उमस में खूब उबली तो दिन में सूरज की तपिश से उपजी भीषण गर्मी की उमस संग गलबहियां ने लोगों के पसीने निकाल दिये। जून माह में पहली बार रात का पारा 28.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो अभी 11 जून तक आसमान साफ और गर्मी व उमस का बोलबाला रहेगा। दिन के पारे में एकाध डिग्री सेल्सियस का और इजाफा होगा तो वहीं रात का पारा तो 29.0 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। 3.3 डिग्री सेल्सियस रात का तो 1.1 डिग्री सेल्सियस उछला दिन का पारा बीते 24 घंटे के दौरान जहां दिन का पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस तो रात ...