शाहजहांपुर, सितम्बर 14 -- यूपी के शाहजहांपुर में एक किशोरी रात को अपने प्रेमी के घर जा पहुंची। दरवाजे पर बैठकर वह प्रेमी से शादी की जिद करने लगी। घर के बाहर घंटों तक शादी के लिए अड़ी रही। प्रेमी के घर से जब कोई नहीं निकला तो प्रेमिका ने दरवाजा पीटना शुरू कर दिया। रात को शुरू हुए हंगामे के चलते प्रेमी समेत पूरे मोहल्ले वालों की नीदं हराम हो गई। मौके पर भीड़ लग गई। प्रेमिका को समझाने का भी कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद प्रेमी ने किशोरी की मां को फोन किया। रात में ही किशोरी की मां और उसकी बड़ी बहन पहुंची। किशोरी को अपने साथ ले गईं। घटना बीती रात लगभग 11 बजे की है। पुवायां के एक मोहल्ले की किशोरी अपने प्रेमी से मिलने उसके गांव पहुंच गई। उस समय प्रेमी और उसके परिवार के सदस्य सो रहे थे। किशोरी ने पहले आवाज दी और दरवाजा न खुलने पर जोर-जोर से दरवा...