फिरोजाबाद, अक्टूबर 12 -- यूपी में फिरोजाबाद के थाना टूंडला क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। उसने रात को करवाचौथ का व्रत रखा था। मायका पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। मायके वालों ने कहा कि उसके गले पर निशान थे और कुर्सी पर शव रखा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बसई निवासी सपना 30 वर्ष पत्नी सोनू जाटव की शनिवार की भोर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसने शनिवार को सारा दिन करवाचौथ का व्रत रखकर पति की लम्बी आयु की कामना की। वहीं रात को सोई और फिर सुबह जब परिवार के लोग जागे तो उसके शव को देखकर चीख पुकार मचने लगी। उसका शव कुर्सी पर था। उसकी मौत का पता चलते ही मायके वाले उसकी ससुराल पहुंचे। उसका मायका थाना रामगढ़ क्षेत्र के नगला मिर्जा बड़ा में है। मायके वालों की मानें तो वह बेटी के घर पर पहुंचे तो वह क...