गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गोरखपुर वरिष्ठ संवाददाता पूर्वी यूपी में शीत लहर और कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। स्थित यह है कि दिन और रात के तापमान में करीब तीन डिग्री सेल्सियस का अंतर रह गया है। सोमवार को दिन का तापमान लगातार 13वें दिन सामान्य से नीचे बना रहा। इसमें से 11 दिन तो कोल्ड डे (शीत दिवस) और सीवियर कोल्ड डे (अति शीत दिवस) के रहे हैं। सोमवार को दिन का तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री कम 14.2 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे पहले रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री सेल्सियस था। मौसम विभाग ने मंगलवार और बुधवार के लिए भी आरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वी यूपी में रूस के साइबेरिया से आ रहीं हवाओं ने सर्दी के सितम में इजाफा कर दिया है। पश्चिम से आ रही इन हवाओं के कारण कोहरे का घनत्व बढ़ गया है। सोमवार को दोपहर बाद कोहरे के बेहद घने बादलों ने आसम...