मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 26 -- बिहार के मुजफ्फरपुर में दिलचस्प मामला सामने आया है। जब रात के अंधेरे में प्रेमिका से मिलने गए प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। और फिर दोनों के परिजनों को बुलाकर मंदिर में शादी भी करा दी। जिसमें गांववाले ही बाराती और घराती भी बने। जिसके बाद ये शादी चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना सरैया के जैतपुर की है। जब एकांत में युवक और युवती को बातचीत करते ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पूछताछ में बता चला कि दोनों आप-पास के ही गांव के हैं। और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक की पहचान रूपेश और युवती की पहचान मुस्कान के तौर पर हुई। जब दोनों के घरवालों को बुलाया गया। तो कुछ देर तक बकझक हुई। हालांकि बाद में दोनो पक्ष रिश्ते के लिए तैयार हो गए। पता चला कि एक साल से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है। दोनों पक्षों की सहमति के बाद...