बोकारो, जून 18 -- चास प्रतिनिधि। सोमवार शाम को मौसम बदलते ही प्रखंड और निगम क्षेत्र में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई। डिवीजन के पांच फीडरों में बिजली रात से ही गुल रही जो मंगलवार समाचार लिखे जाने तक पिंड्राजोरा, बिजुलिया सहित 50 गांवों में बिजली बहाल नहीं हो सकी है। इन क्षेत्रों में विभिन्न जगह तार टुटने की जानकारी विभाग की ओर से दिया गया। साथ ही उपभोक्ताओं ने विभाग की ओर से बिजली समस्या को लेकर जारी नंबर पर सही जानकारी नही देने की शिकायत किया। इस बाबत विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बढ़े तापमान से बिजली वितरण व्यवस्था प्रभावित हो रही है। लेकिन रात की गर्जना और बारिश से कुछ फीडरों में समस्या हुई थी जिसे दुरूस्त कर लिया गया है। वही ग्रामीण क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं की माने तो बारिश और गर्जना से विभागीय पदाधिकारियों को बहाना मिल गया...