साहिबगंज, अगस्त 31 -- बरहेट । प्रखंड क्षेत्र के डुमरा उपस्वास्थ्य केंद्र में बीते शुक्रवार की रात को सीएचसी की स्वास्थ्य टीम ने रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी । रात्रि चौपाल कार्यक्रम में डॉक्टर संतोष टुडू के नेतृत्व में सहिया एमपीडब्लू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी शामिल हुए । इस दौरान डॉक्टर संतोष टुडू ने कहा कि रात्रि चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को जागरुक कर स्वास्थ संबंधी जानकारी दी । मौके पर ग्रामीण सहित स्वास्थ कर्मी मौजूद थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...