आरा, दिसम्बर 22 -- -कड़ाके की ठंड के बीच देर रात शहर में गश्ती दल का एसपी ने किया निरीक्षण -नवादा थाना पहुंच ओडी में तैनात पुलिस अधिकारी की ड्यूटी का लिया जायजा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता शहर में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को लेकर लेकर पुलिस अधीक्षक राज ने रविवार की रात गश्ती दल का जायजा लिया। कड़ाके की ठंड के बीच एसपी ने देर रात नगर और नवादा थाना क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थानों पर प्रतिनियुक्ति पैदल गश्ती दल एवं डायल-112 की बाइक दस्ते का निरीक्षण किया। इस क्रम में एसपी ने गोपाली चौक, रमना मैदान, गांगी, सदर अस्पताल, रेलवे स्टेशन, कतीरा मोड़ और जज कोठी मोड़ सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर गश्ती का जायजा लिया। एसपी की ओर से मौके पर उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सजग, सतर्क व सक्रिय रहते हुए कर्तव्य का निर्वहन करने का निर्...