लखनऊ, दिसम्बर 18 -- वन विभाग, पुलिस और करीब तीन दर्जन लकड़ी माफियाओं की तिकड़ी अब मलिहाबाद क्षेत्र की हरियाली का काल बन चुकी है। दिसम्बर की ठंड भरी रातों मे मलिहाबाद के ठेकेदार बाग के बाग उजाड़ रहें है। कमीशन के खेल में जिम्मेदार विभाग मौन धारण किये हुये है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते इन्हें नहीं रोका गया तो मलिहाबाद की हरियाली बंजर हो जायेगी। मलिहाबाद क्षेत्र में इन दिनों आम, नीम, सागौन, शीशम, चिलवल जैसे पेडों की कटाई तेजी से चल रही है। वन रेंज मलिहाबाद के सिंधरवा, काजीखेडा, केवलहार, चांदपुर, मोहद्दीपुर,भदेसरमऊ, खडता, बडीगढी,घुसौली, पुरवा, भुलसी, पहाडपुर जैसे गावों में दर्जनों बीघा बाग काटे जा चुके है। वहीं वनरेंज दुबग्गा क्षेत्र के मोहम्मद नगर तालुकेदारी, हाफिज खेडा,सदरपुर, कसमण्डी कला, बहेलिया, तिलसुआ, सरैय्या, खालिसपुर, मुजा...