रांची, दिसम्बर 23 -- रातू, प्रतिनिधि। मस्जिद-ए-औलिया काठीटांड़, रातू के इमाम हाफिज इकबाल राही साहब के नेतृत्व में सोमवार को अब्दुल रफी अंसारी, कयामुद्दीन अंसारी और जुबेदा खातून उमराह के लिए मक्का मदीना शरीफ रवाना हुए। जाने से पूर्व इस मुबारक मौके पर कुरानखानी और मिलाद शरीफ की तिलावत की गई। मौके पर सदर अख्तर अंसारी, सेक्रेट्री कुर्बान अंसारी, खजांची अब्दुल मजीद, हाफिज खलील अरशद, मौलाना गुलाम साबिर, हाफिज गुलाम सरवर, डॉ राजू, अब्दुल कबीर, शाहिद अंसारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। सभी ने जायरीनों को मुबारकबाद देते हुए उनकी सुखद यात्रा की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...