रांची, जून 15 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। जनजाति सुरक्षा मंच ने एनएचएआई की ओर से रातू रोड में तैयार कराए जा रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का नामकरण स्वतंत्रता सेनानी शहीर वीर बुधु भगत के नाम पर करने की मांग की है। संगठन के मीडिया प्रभारी सह झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से 19 जून को उद्घाटन से पूर्व एलिवेटेड कॉरिडोर के नामाकरण की घोषणा करने की मांग की है। यह वीर बुधु भगत के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि चान्हो के सीलागाई में जरूरतमंद सरना जनजाति परिवार में जन्में वीर बुधु भगत ने वर्ष 1831 से 1832 तक ब्रिटिश शासन के खिलाफ छोटानागपुर में कोल विद्रोह का नेतृत्व किया था। गुरिल्ला युद्ध शुरू करके गांव-गांव में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए लोगों को तैयार किया था।

हिंदी हिन्...