रांची, जून 6 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टेंडर बगीचा तिलता रोड नंबर एक स्थित बंद घर में गुरुवार को दिनदहाड़े चोरों ने 4.48 लाख रुपये के जेवरात की चोरी कर ली। इस संबंध में पीड़िता अनामिका साहू ने रातू थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अनामिका ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के कारण वह 26 मई को अपने मायके, रातू चट्टी चली गई थीं। उनके पति दुर्गा साहू लोहरदगा ब्लॉक में बीएलडब्ल्यू के पद पर कार्यरत हैं और प्रतिदिन ड्यूटी के बाद रात को टेंडर स्थित घर में सोने आते हैं। गुरुवार की रात जब वे घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला सुरक्षित था, परंतु अंदर का दरवाजा टूटा हुआ था। वहीं घर में सामान बिखरे पड़े थे और गोदरेज की अलमारी खुली थी। जांच करने पर पता चला कि घर से सोने का एक नेकलेस, एक झुमका, एक टॉप्स, दो लॉकेट, दो नथिया, चांद...