रांची, जून 13 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के शिवनगर नवासोसो से चोरों ने गुरुवार को जीतेंद्र रविदास के घर के सामने खड़ी बाइक चुरा ली। जानकारी के अनुसार, जीतेंद्र रविदास शाम सात बजे काम कर अपने घर आया था। घर के सामने बाइक खड़ी कर चावल अंदर रखने गया। 10 मिनट बाद बाहर बाइक नहीं थी। इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है। वहीं 10 जून को दिनदहाड़े सरना होटल दलादली के पास हजारीबाग निवासी जीतेन्द्र कुमार की बाइक चोरी उनके सामने से लेकर चोर फरार हो गया। जीतेन्द्र चोर के पीछे दौड़े, परंतु तबतक वह निकल गया। स्थानीय लोगों ने भी चोर को पकड़ने में मदद नहीं की। वहीं मंगलवार की रात को तिलता निवासी राहुल उरांव के घर की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुसे चोरों ने आंगन में खड़ी स्कूटी चोरी कर ली। पीड़ित बुधवार की सुबह जब सोकर उठे तब चोरी की जानका...